
IPL 2020: इन कारणों से अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन समाप्त हो चुका है। फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवी बार खिताब अपने नाम किया।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी, हालांकि राजस्थान रॉयल्स (RR) इस बार 14 में से सिर्फ मैच छह जीतकर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही।
आइए RR के अंक तालिका में फिस्सडी रहने के कारण जानते हैं।
बल्लेबाजी के आंकड़े
बल्लेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
RR के बल्लेबाजों ने इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। IPL के 13वें सीजन में टॉप-20 बल्लेबाजों की बात करें तो राजस्थान का सिर्फ एक ही बल्लेबाज इस सूची में अपनी जगह बना सका।
RR की ओर से संजू सैमसन सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 375 रन बनाए। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े।
उनके बाद जोस बटलर और स्टीव स्मिथ ने क्रमशः 328 और 311 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर पर अतिनिर्भरता
RR का गेंदबाजी क्रम पूरे टूर्नामेंट में जोफ्रा आर्चर पर निर्भर रहा।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 14 मैचों में 20 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.55 का रहा। पॉवरप्ले के अलावा उन्होंने डेथ में भी अच्छी गेंदबाजी की।
ऑलराउंडर राहुल तेवतिया टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 14 मैचों में 10 विकेट हासिल किए।
उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सका, जो कि टीम की असफलता का मुख्य कारण रहा।
हार-जीत
बड़े अंतर से गंवाए मैच
स्टीव स्मिथ की अगुवाई में RR ने बड़े अंतर से मैच हारे, जिससे उनका नेट रन रेट प्रभावित हुआ।
CSK, KXIP और RR, तीनों टीमों के 12-12 अंक होने के बावजूद नेट रन रेट के कारण ही RR अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही।
रनों के लिहाज से RR की सबसे बड़ी हार KKR के खिलाफ हुई। KKR ने उन्हें 60 रनों से हराया तो दूसरी तरफ विकेटों के लिहाज से RCB ने उन्हें आठ विकेट से मात दी।
रणनीति
ओपनिंग को लेकर खराब रणनीति
RR की टीम IPL के शुरुआत से ही ओपनिंग जोड़ी को लेकर असमंजस में नजर आई। पहले कुछ मैचों में टीम ने युवा यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और स्टीव स्मिथ से पारी की शुरुआत करवाई, जो कि असफल रही।
शुरू के आठ मैचों के बाद RR ने रोबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स के रूप में उपयुक्त सलामी जोड़ी बनाई, तब तक टीम अपने पांच मैच हार चुकी थी। टीम ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर खराब रणनीति अपनाई।