इन कारणों की वजह से इस सीजन चैंपियन्स लीग खिताब बचाने से चूक सकती है मैड्रिड
रियल मैड्रिड स्पेन के सबसे सफल फुटबॉल क्लबों में से एक है। चाहे बात घरेलू खिताबों की हो या फिर यूरोपियन खिताबों की मैड्रिड दोनों में ही सफल रही है। चैंपियन्स लीग की बात करें तो मैड्रिड ने इसे सबसे ज़्यादा 13 बार जीता है। लगातार तीन सीजन चैंपियन्स लीग जीतने वाला मैड्रिड पहला क्लब भी है। हालांकि, इस सीजन उनका चैंपियन्स लीग खिताब डिफेंड कर पाना काफी कठिन लग रहा है।
साफ तौर पर खल रही है रोनाल्डो की कमी
पूर्व रियल मैड्रिड सुपरस्टार और चैंपियन्स लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस सीजन क्लब छोड़ने का निर्णय लिया। रोनाल्डो के युवेंटस जाने के बाद से मैड्रिड को उनकी कमी साफ तौर पर खली है। फारवर्ड लाइन में टीम के पास रोनाल्डो जैसा लीडर नहीं है। मैड्रिड के इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन का मुख्य कारण रोनाल्डो जैसे बेहतरीन गोलस्कोरर का टीम में नहीं होना ही है।
फारवर्ड लाइन में नहीं दिख रहा दम
टीम में गारेथ बेल और करीम बेंज़ेमा जैसे अनुभवी फारवर्ड खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। बेल ने 20 ला-लीगा मुकाबलो में केवल सात गोल दागे हैं तो वहीं बेंज़ेमा 25 मैचों में 11 गोल दाग सके हैं। चैंपियन्स लीग की बात करें तो बेल ने छह मुकाबलों में तीन गोल तो दागे हैं, लेकिन वह अपने दम पर मैच जिताने वाला प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
नए कोच के साथ कुछ खिलाड़ियों की अनबन
सैंटियोगो सोलारी के कोच बनने के बाद से ही उनके और स्टार मिडफील्डर इस्को के बीच अनबन की खबरें लगातार आ रही थीं। इस्को को सोलारी के अंडर ज़्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं। इस सीजन 15 ला-लीगा मुकाबले खेलने वाले इस्को ने ज़्यादातर मैच पूर्व कोच यूलेन लोपेतगुई के अंडर खेले थे। मार्को असेंसियो को 19 ला-लीगा मुकाबले खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह केवल एक ही गोल कर सके हैं।
गलत साबित हो रहा है गोलकीपर चुनने का निर्णय
पिछले तीन सीजन से केलोर नवास ने मैड्रिड के गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और वह काफी सफल भी रहे थे। हालांकि , इस सीजन क्लब ने बेल्ज़ियन गोलकीपर थिबॉट कोर्टवा को खरीदने का फैसला किया। कोर्टवा ने 22 ला-लीगा मुकाबलों में आठ क्लीनशीट हासिल किए हैं, लेकिन 28 गोल भी खाए हैं। चैंपियन्स लीग में खेले चार मुकाबलों में भी कोर्टवा ने चार गोल खाए हैं। सोलारी लगातार नवास को नजरअंदाज करके कोर्टवा को ही चुन रहे हैं।