#CSKvKXIP: चेन्नई के खिलाफ जीता हुआ मुकाबला गंवाने वाली पंजाब की हार के मुख्य कारण
बीती रात चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने धीमी शुरुआत के बाद 160 रन बनाए थे। पंजाब ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और केएल राहुल तथा सरफराज खान दोनों ने अर्धशतक लगाए। हालांकि, धीमी बल्लेबाजी के कारण पंजाब के हाथ से जीता हुआ मैच निकल गया और उन्हें हार झेलनी पड़ी। जानें, पंजाब की हार के मुख्य कारण।
टीम चयन में हुई गलती
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के लिए अश्विन ने स्पिनर मुजीब उर रहमान की जगह तेंज गेंदबाज एंड्रू टाई को चुना। यह पता होते हुए कि चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के मुफीद है अश्विन ने तीन तेंज गेंदबाजों के साथ उतरनेे का फैसला लिया जो उनके लिए घातक साबित हो गया। पंजाब के स्पिनरों ने आठ ओवर में 46 तो वहीं तेज गेंदबाजों ने 12 ओवर में 114 रन दिया। तीनों विकेट स्पिन गेंदबाज अश्विन के खाते में आए।
आखिरी चार ओवरों में चेन्नई की शानदार बल्लेबाजी
चेन्नई ने सधी हुई शुरुआत तो की थी, लेकिन उनकी शुरुआत काफी धीमी रही थी। 16 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 110 रनों पर तीन विकेट था। धोनी और रायुडु जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उस तरह से स्कोर ज़्यादा बनने की संभावना नहीं दिख रही थी। हालांकि, धोनी चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 37 रन बनाए और रायुडु (21) के साथ 38 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी की।
पंजाब की बेहद धीमी बल्लेबाजी
पंजाब ने सात रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे और उन्हेें एक साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में केएल राहुल और सरफराज खान ने तीसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। सबसे खराब बात यह रही कि राहुल ने 55 रन बनाने के लिए 47 तो वहीं सरफराज ने 67 रनों के लिए 59 गेंद खेले। इतनी धीमी बल्लेबाजी का नतीजा ये रहा कि एक समय आराम से मैच जीत रही पंजाब को हार झेलनी पड़ी।