इन वजहों से भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज़ पर रहेंगी सभी की नज़रें
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ से इस साल की शुरुआत करेगी। इस सीरीज़ का पहला टी-20 मैच 05 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट टीम सिर्फ टी-20 सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आई है। श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज़ के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज़ खेलनी है। आइये जानते हैं कि किन वजहों से सभी की नज़रें भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज़ पर रहेंगी।
रोहित शर्मा के बिना उतर रही है भारतीय टीम, नई सलामी जोड़ी की होगी परीक्षा
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। रोहित की जगह इस सीरीज़ में अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन की वापसी हुई है। रोहित का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ हमेशा बेहतर रहा है, लेकिन फैंस ज़रूर देखना चाहेंगे कि बिना रोहित के टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करती है। रोहित के बिना भारत की नई सलामी जोड़ी की भी परीक्षा होगी, जिसे सभी दिलचस्पी के साथ देखना चाहेंगे।
जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी
इस सीरीज़ से जसप्रीत बुमराह की इंटरनेशनल क्रिकटे में वापसी हुई है। बुमराह ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल फरवरी में खेला था। विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बुमराह चोटिल हुए थे। बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। एक बार फिर सभी बुमराह को एक्शन में देखने के लिए बेताब होंगे। न्यूजीलैंड दौरे से पहले बुमराह के लिए यह टी-20 सीरीज़ सही अभ्यास साबित हो सकती है।
शिखर धवन और केएल राहुल? मिल सकता है जवाब
पिछले एक साल में शिखर धवन ने टी-20 इंटरनेशनल में काफी खराब प्रदर्शन किया। इस बीच धवन के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बाते हुई हैं। 2019 में धवन 12 पारियों में 110.56 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 272 रन बना सके थे। वहीं केएल राहुल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज़ में 62, 11 और 91 रनों की पारियां खेली थीं। इस सीरीज़ में यह दोनों ओपनिंग करेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें इन दोनों पर रहेंगी।
इस सीरीज़ से विश्व कप के लिए मिल सकता है तेज़ गेंदबाज़ों का बैकअप
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मोहम्मद शमी, भुवनेशेवर कुमार और दीपक चहर टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनकी जगह शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी जैसे तेज़ गेंदबाज़ों को टीम में जगह मिली है। ऐसे में टी-20 विश्व कप से पहले इस सीरीज़ से भारत को तेज़ गेंदबाज़ों का अच्छा बैकअप मिल सकता है। सभी की नज़रें इस सीरीज़ में सैनी पर रहेंगी। सैनी अगर श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें न्यूजीलैंड का टिकट मिल सकता है।
2021 विश्व कप के लिए मिल सकते हैं वेन्यू
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के मैच गुवाहाटी, इंदौर और पुणे में खेले जाएंगे। 2021 टी-20 विश्व कप भारत में होना है। ऐसे में इस सीरीज़ से भारत को विश्व कप के लिए बेस्ट वेन्यू तलाशने में भी मदद मिल सकती है। भारतीय टीम अपने बड़े मुकाबले मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में खेलती है, लेकिन विश्व कप के लिए अधिक वेन्यू की ज़रूरत होती है। ऐसे में भारत को इस सीरीज़ से नए वेन्यू भी मिल सकते हैं।