
लगातार संघर्ष कर रही रियल मैड्रिड को इन 5 चीजों से सबक लेना होगा
क्या है खबर?
पिछले तीन सीजन से लगातार चैंपियन्स लीग जीतती आ रही रियल मैड्रिड के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है।
क्लब ला-लीगा में टेबल टॉपर्स बार्सिलोना से नौ अंक पीछे है और तीसरे स्थान पर है। कोपा डेल रे से उन्हें बार्सिलोना ने एलिमिनेट कर दिया है।
चैंपियन्स लीग में ही केवल उन्हें उम्मीदें हैं, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगता नहीं है कि वे अपना खिताब बचा पाएंगे।
मैड्रिड को इस सीजन इन चीजों से सबक लेना चाहिए।
फारवर्ड
फारवर्ड लाइन को करना होगा मजबूत
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब छोड़ने के बाद से रियल मैड्रिड की फारवर्ड लाइन काफी संघर्ष कर रही है।
सीनियर खिलाड़ी गारेथ बेल ने लगातार निराशाजनक प्रदर्शन किया है। करीम बेंज़ेमा ने भले ही गोल दागे हैं, लेकिन वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिसकी टीम को जरूरत थी।
लुकास वज़्क्वेज़ को 21 ला-लीगा मुकाबले खेलने के मौके मिले हैं, लेकिन वह केवल एक गोल ही कर सके हैं।
टीम को फारवर्ड लाइन मजबूत करने की जरूरत है।
मनोबल
खिलाड़ियों को बढ़ाना होगा अपना मनोबल
रियल मैड्रिड के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है और उन्हें छोटी टीमों के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।
इस सीजन मैड्रिड को सेविया 3-0, अलावेस 1-0, लेवांटे 2-1, अईबर 3-0, CSKA मॉस्को ने 4-0, रियल सोसिएदाद 2-0, और जिरोना 2-1 से हार झेलनी पड़ी है।
इसके अलावा मैड्रिड को इस सीजन बार्सिलोना के खिलाफ 5-1, और 3-0 की हार भी झेलनी पड़ी है।
लगातार हार झेल रही टीम के खिलाड़ियों को अपना मनोबल बढ़ाने की जरूरत है।
मिडफील्ड
मिडफील्ड को करना होगा दुरुस्त
इस बार बैलन डे ऑर जीतने वाले लूका मॉड्रिच 33 साल के हो चुके हैं और इस सीजन वह प्रभाव डालने में भी नाकामयाब रहे हैं।
दूसरी तरफ टोनी क्रूस का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। कैसेमिरो ने मिडफील्ड में बढ़िया प्रदर्शन किया है।
दानी सेबायोस और मार्कस योरेंटे जैसे खिलाड़ियों को ज़्यादा मौके दिए जाने की जरूरत है।
इसके अलावा टीम को 1-2 नए और बेहतरीन मिडफील्डर्स को लाने के बारे में भी विचार करना चाहिए।
विनिशियस जूनियर
विनिशियस जूनियर को भविष्य के तौर पर देखना चाहिए
विनिशियस जूनियर ने इस सीजन रियल मैड्रिड के लिए 26 मुकाबलों में चार गोल और सात असिस्ट किए हैं।
टीम के अटैक में विनिशियस ने शानदार कार्य किया है। किसी भी डिफेंस को परेशान करने में इस 18 वर्षीय खिलाड़ी को परेशानी नहीं होती है।
लेफ्ट साइड से अटैक करने वाले विनिशियस ने दिखाया है कि वह क्लब का भविष्य बन सकते हैं।
क्लब को भी उन्हें लगातार मौके देने चाहिए जिससे कि वह क्लब को और लाभ पहुंचा सकें।
मैनेजर
सोलारी को लेकर निर्णय लेना होगा
यूलेन लोपेतगुई को बार्सिलोना के खिलाफ 5-0 की शर्मनाक हार के बाद मैनेजर पद से हटा दिया गया था और उसके बाद सैंटियागो सोलारी को मैनेजर नियुक्त किया गया।
सोलारी का प्रदर्शन काफी मिला-जुला रहा है। आते ही उन्होंने टीम को लगातार जीत दिलाई, लेकिन कुछ दिनों बाद टीम फिर लय से भटक गई।
कई छोटी टीमों के खिलाफ हार और फिर हाल ही में बार्सिलोना के खिलाफ 3-0 की हार के बाद सोलारी के बारे में सोचना होगा।