रियल मैड्रिड के पूर्व महान गोलकीपर इकर कैसिलास को पड़ा दिल का दौरा, हालत स्थिर
दिल के दौरे की समस्या के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए पूर्व रियल मैड्रिड और स्पेन नेशनल फुटबॉल टीम के महान गोलकीपर इकर कैसिलास की हालत में सुधार आ गया है। कैसिलास को बीते बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 37 वर्षीय खिलाड़ी की हालत स्थिर है और वह अभी डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
कैसिलास की हालत में सुधार
पोर्तो ने जारी किया बयान
वर्तमान समय में पोर्तो के लिए खेल रहे कैसिलास की हालत में सुधार आने की खबर को पोर्तो ने अपने बयान में बताया। पोर्तो ने अपने बयान में कहा, "कैसिलास को myocardial infarction हुआ था। कैसिलास को मदद देने की वजह से ट्रेनिंग सेशन को रोक दिया गया था और फिलहाल वह CUF पोर्तो हॉस्पिटल में भर्ती हैं। कैसिलास पहले से बेहतर और स्थिर हैं तथा उनके दिल की समस्या दूर हो गई है।"
पूर्व क्लब रियल मैड्रिड ने की थी ठीक होने की कामना
रियल मैड्रिड ने अपने पूर्व कप्तान के लिए कहा कि उन्हें पूरी दुनिया की ताकत मिले और क्लब अपने पूर्व कप्तान को अपनी पूरी ताकत प्रदान करना चाहता है। क्लब ने आगे कहा, "कैसिलास ने अपने पूरे करियर में हमें कठिन चुनौतियों से निपटना सिखाया था। उन्होंने हमें सिखाया कि हार मानना हमारी फिलॉस्पी में नहीं है। रियल मैड्रिड अपने महान कप्तान के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।"
कैसिलास हैं स्पैनिश फुटबॉल के आइकन
कैसिलास ने रियल मैड्रिड के अपने 16 साल लंबे करियर में 10 मेजर खिताब जीते थे और क्लब उन्हें अपने इतिहास का बेस्ट गोलकीपर मानती है। चैंपियन्स लीग में लगातार 20 सीजन और सबसे ज़्यादा 176 मुकाबले खेलने वाले कैसिलास इकलौते खिलाड़ी हैं। इसके अलावा कैसिलास ने स्पेन के लिए भी सबसे ज़्यादा 167 मुकाबले खेले हैं और दो बार के यूरोपियन चैंपियन तथा एक बार के फीफा वर्ल्ड कप विनर हैं।