एम्बाप्पे को साइन करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है मैड्रिड, लगाई नई बोली
फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए खेलने वाले फारवर्ड खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे को साइन करने के लिए रियल मैड्रिड लगातार कोशिश कर रही है। ट्रांसफर मार्केट बंद होने में लगभग एक सप्ताह का समय बचा है और मैड्रिड एम्बाप्पे को लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मैड्रिड ने एम्बाप्पे के लिए 180 मिलियन यूरो (लगभग 1,570 करोड़ रुपये) की नई बोली लगाई है।
PSG ने ठुकराई थी 160 मिलियन यूरो की पेशकश
मैड्रिड पिछले सीजन से ही एम्बाप्पे को लाने की कोशिश कर रही है और इस सीजन उन्होंने अपनी इस कोशिश को काफी तेज कर दिया है। इसके तहत कुछ दिनों पहले उन्होंने एम्बाप्पे के लिए 160 मिलियन यूरो (लगभग 1,400 करोड़ रुपये) की बोली लगाई थी। PSG ने एम्बाप्पे के लिए इस बोली को उचित नहीं बताते हुए ठुकरा दिया था। इसके बाद से ही मैड्रिड बोली बढ़ाने पर विचार कर रही थी।
PSG छोड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं एम्बाप्पे
PSG के साथ फिलहाल एक साल की डील बचे होने के बावजूद एम्बाप्पे ने साफ कर दिया है कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं। क्लब भी उन्हें रोकने के मूड में नहीं है, लेकिन वे उन्हें उचित कीमत मिलने पर ही बेचेंगे। क्लब के स्पोर्टिंग डॉयरेक्टर लियोनार्डो ने साफ किया है कि एम्बाप्पे क्लब तभी छोड़ेंगे जब कोई डील क्लब की शर्तों पर पूरी होगी। उन्होंने पुरानी बोली को पर्याप्त नहीं बताया था।
2017 में PSG से जुड़े थे एम्बाप्पे
एम्बाप्पे 2017 में AS मोनाको छोड़कर PSG आए थे। लोन पर आने के बाद उन्हें स्थाई डील दी गई थी। एम्बाप्पे ने नई डील लेने से मना कर दिया है और अगले सीजन वह फ्री ट्रांसफर पर कोई क्लब ज्वाइन करने के लिए फ्री हो सकते हैं। PSG के लिए अब तक खेले 174 मैचों में एम्बाप्पे 133 गोल दाग चुके हैं। उन्होंने लगातार तीन सीजन लिगे-1 का खिताब जीता था।
PSG ने फ्री ट्रांसफर पर साइन किए हैं मेसी समेत चार खिलाड़ी
PSG ने इस सीजन लियोनल मेसी, जियानलुइजी डोनारुम्मा, सर्जियो रामोस और जॉर्जिनियो वाइनाल्डम को फ्री ट्रांसफर पर साइन किया है। मेसी को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है और उन्हें सालाना लगभग 306 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मेसी ने 2004-05 में बार्सिलोना के साथ अपना सीनियर क्लब करियर शुरु किया था। उन्होंने बार्सिलोना के लिए खेले 778 मैचों में 672 गोल दागे हैं। बार्सिलोना के साथ मेसी ने 34 खिताब जीते हैं।