अपनी शर्तें पूरी होने पर ही रियल मैड्रिड जाएंगे नेमार, जानिए क्या हैं शर्तें
क्या है खबर?
ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने जब से बार्सिलोना का साथ छोड़ा है वह लगातार खबरों में बने रहे हैं। हाल के समय में उनके ट्रांसफर को लेकर कई अफवाहें चल रही हैं।
हालिया रिपोर्ट्स की माने तो नेमार ने रियल मैड्रिड के सामने कुछ शर्त रखी है जिसके बाद ही वह सैंटियागो बर्नबेयु जाने पर विचार करेंगे।
लगातार खबरें चल रही हैं कि नेमार ला-लीगा में वापस आ सकते हैं।
नेमार की शर्त
यह छह खिलाड़ी रहेंगे तो ही आएंगे नेमार
नेमार को लेकर कोई भी श्योर नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स लगातार दावा कर रहे हैं कि वह रियल मैड्रिड जा सकते हैं।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेमार ने क्लब के सामने कैसेमिरो, विनिशियस जूनियर और इस्को को क्लब में बनाए रखने की शर्त रखी है।
इसके अलावा नेमार यह भी चाहते हैं कि लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी और उनके हमवतन रॉबर्टो फिर्मिनो को भी क्लब खरीदे और सांतोस प्लेयर रोडिर्गो व पोर्टो प्लेयर एडर मिलिताओ को भी साइन किया जाए।
ट्रांसफर
ट्रांसफर पर बोलने से बच रहे हैं नेमार!
नेमार के बर्नबेयु आने की खबरों से स्पेन पट चुका है लेकिन नेमार इस पर कुछ भी साफ कहने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने हाल ही में कहा था कि उनके एक क्लब छोड़कर दूसरे क्लब को ज्वाइन करने की खबरें तब से चल रही हैं जब से वह प्रोफेशनल खिलाड़ी बने हैं।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि रियल मैड्रिड जाने की खबरें अभी पुख्ता नहीं हैं लेकिन कुछ भी पक्का होने पर वह जरूर बोलेंगे।
पेले
पेले ने बताया था नेमार को डाइवर
ब्राज़ील के पूर्व महान खिलाड़ी पेले ने अपने हमवतन नेमार की कड़ी आलोचना की थी। पेले ने कहा था कि नेमार अपना टैलेंट खराब कर रहे हैं।
इसके अलावा पेले ने यह भी कहा था कि नेमार गोल करने से ज़्यादा डाइव मारने पर ध्यान देते हैं।
पेले के जवाब में नेमार ने कहा था, "जब आपकी टीम हारती है तो आलोचनाएं आनी शुरु हो जाती हैं। मैं पेले की आलोचना से सहमत नहीं हूं।"
चैंपियन्स लीग
नेमार हुए चोटिल, चैंपियन्स लीग से पहले यूनाइटेड को मिला बूस्ट
बीती रात स्टार्सबर्ग के खिलाफ खेले गए कूपे डी फ्रांस के मुकाबले में नेमार चोटिल हो गए। वह मैदान छोड़ते समय काफी इमोशनल दिखाई दिए।
12 फरवरी को PSG का मुकाबला चैंपियन्स लीग के लास्ट-16 के फर्स्ट लेग में प्रीमियर लीग दिग्गज मैनचेस्टर यूनाइटेड से होगा।
इस मुकाबले के पहले नेमार के चोटिल होने से यूनाइटेड को बूस्ट मिला है क्योंकि वह PSG के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।
हालांकि नेमार चैंपियन्स लीग मुकाबले तक फिट हो सकते हैं।