फुटबॉल: मैदान पर कमाल कर रही हैं ये भाईयों की जोड़ियां
फुटबॉल जगत में भाईयों की तमाम जोड़ियां रही हैं जिनमें से कुछ काफी सफल रहे हैं तो वहीं कुछ असफल रहे हैं। कुछ भाईयों की जोड़ियां एक ही क्लब के लिए खेली हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अलग-अलग देश के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल खेलते हैं। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनके भाईयों के बारे में बेहद कम लोगों को ही पता होगा, लेकिन उनके भाई भी अच्छे फुटबॉलर हैं। जानें, ऐसे ही 5 भाईयों की जोड़ियां।
यूरोपियन फुटबॉल में छाए हैं हजार्ड ब्रदर्स
ईडन हजार्ड वर्ल्ड फुटबॉल का काफी बड़ा नाम हैं और इस सीजन उन्होंने प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा असिस्ट करने का अवार्ड जीता है। बेल्ज़ियम के लिए ईडन 100 मुकाबले तो वहीं चेल्सी के लिए 350 से ज़्यादा मुकाबले खेल चुके हैं। ईडन के भाई थोर्गन हजार्ड बुंदशलीगा साइड बायर्न मोन्चेनग्लाडबाख के लिए खेलते हैं और बेल्ज़ियम के लिए लगभग एज ग्रुप का फुटबॉल खेल चुके हैं।
इंग्लैंड में धमाल मचा रहे हैं बेनटेके ब्रदर्स
प्रीमियर लीग साइड क्रिस्टल पैलेस के लिए खेलने वाले बेल्ज़ियन स्ट्राइकर क्रिस्चियन बेनटेके अपने क्लब के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। बेल्ज़ियम के लिए बेनटेके ने 2010 में अपना डेब्यू किया था और 30 से ज़्यादा मुकाबले खेले चुके हैं। क्रिस्चियन के भाई जोनाथन बेनटेके भी इंग्लैंड की फोर्थ टियर में खेलते हैं और एक सीजन क्रिस्टल पैलेस में भी बिता चुके हैं। हालांकि, जोनाथन को बेल्ज़ियम के लिए खेलने का मौका फिलहाल नहीं मिला है।
जर्मनी और घाना के लिए खेलने वाले बोआटेंग ब्रदर्स
जेरोम बोआटेंग जर्मनी के टॉप डिफेंडर्स में से एक हैं। वह जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख की टीम का अभिन्न का हिस्सा हैं। जेरोम ने जर्मनी के साथ 2014 में वर्ल्ड कप जीता था। म्यूनिख के लिए बोआटेंग 250 से ज़्यादा मुकाबले खेल चुके हैं। केविन प्रिंस का जन्म भी जर्मनी में हुआ था, लेकिन वह घाना के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल खेलते थे। क्लब फुटबॉल की बात करें तो केविन टॉटेन्हम, बोरुशिया डॉर्टमंड और बार्सिलोना के लिए खेल चुके हैं।
गोलकीपिंग जोड़ी है डोनारुम्मा ब्रदर्स
जियानलुइजी डोनारुम्मा को इटली और एसी मिलान का सबसे बेहतरीन युवा गोलकीपर माना जाता है। पिछले 1-2 सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि वह इटली के अगले सबसे बेहतरीन गोलकीपर बन सकते हैं। दूसरी ओर उनके भाई एंटोनियो (28) जो उनसे लगभग आठ साल बड़े हैं का प्रदर्शन गोलकीपर के रूप में कुछ खास नहीं रहा है। भले ही वह भी मिलान में हैं, लेकिन उन्हें मैदान में खेलते देखना दूभर है।
जर्मनी और स्पेन में जलवा दिखाने वाले अलकंटारा ब्रदर्स
थियागो और रफीनिया अलकंटारा ने बार्सिलोना के साथ क्लब फुटबॉल खेलना शुरु किया था, लेकिन नेशनल लेवल पर दोनों अलग-अलग देशों के लिए खेलते हैं। रफीनिया जहां ब्राज़ील के लिए खेले तो वहीं थियागो स्पेन नेशनल टीम के काफी भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। थियागो फिलहाल जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख तो वहीं रफीनिया स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं। फिलहाल रफीनिया को बार्सिलोना ने लोन पर इंटर मिलान भेजा है।