Page Loader
आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक के बाद मंधाना बोलीं- पहले ऐसा लगा कि मैं बल्लेबाजी भूल गई
स्मृति मंधाना ने खेली बेजोड़ पारी (फोटो: ट्विटर/@BCCIWomen)

आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक के बाद मंधाना बोलीं- पहले ऐसा लगा कि मैं बल्लेबाजी भूल गई

Feb 21, 2023
11:00 am

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप में 87 रनों की शानदार पारी खेली। मैच के दौरान तेज हवा चल रही थी और इस बीच बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। स्मृति ने भी इस बात को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, "पहली 30 गेंदें काफी मुश्किल थीं। ऐसा लग रहा था कि मैं बल्लेबाजी करना भूल गई हूं। यह मेरे द्वारा खेली गई सबसे कठिन पारियों में से एक है।"

मैच

अर्धशतक पूरा करने के बाद मंधाना ने तेजी से बनाए रन

काफी तेज हवा चल रही थी और ऐसे में हवा के खिलाफ शॉट लगाना आसान नहीं था। मंधाना ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद उन्होंने अगली 16 गेंदों में 37 रन बना दिए। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 54/2 का स्कोर बनाया था। बारिश के कारण आगे मैच नहीं हो सका और भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।