कप्तान के तौर पर स्टीव स्मिथ की वापसी को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं पेन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा लगाया गया दो साल का कप्तानी बैन समाप्त हो चुका है। बीते 29 मार्च को स्मिथ का बैन खत्म हुआ है और तब से ही उनके दोबारा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनने को लेकर चर्चा चालू है। भले ही अब तक कुछ ऑफिशियल नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह स्मिथ की कप्तान के तौर पर वापसी को सपोर्ट करेंगे।
कप्तान के तौर स्मिथ की वापसी को करूंगा सपोर्ट- पेन
अगले साल 36 साल के होने जा रहे पेन ने कहा कि भले ही उनकी किसी भी खिलाड़ी के साथ कप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई है, लेकिन वह स्मिथ की वापसी को सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा, "फिलहाल मेरी स्मिथ के साथ कोई बात नहीं हुई है, लेकिन वह IPL में कप्तानी करना शुरु कर चुके हैं। यदि स्मिथ दोबारा कप्तान बनना चाहेंगे तो मैं उनका पूरी तरह समर्थन करूंगा।"
टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य- पेन
पेन ने अपनी टीम के लक्ष्य के बारे में कहा, "हमारी टीम का लक्ष्य है कि हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाएं और उसे जीतें। फिलहाल मैं इसके अलावा और कुछ नहीं सोच रहा हूं।" ऑस्ट्रेलिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज़ बांग्लादेश के खिलाफ जून में खेलनी हैं। हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ को स्थगित किया जा सकता है।
गेंद से छेड़छाड़ के कारण लगा था स्मिथ पर बैन
2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंद से छेड़छाड़ के मामले में बड़ी मुसीबत में फंस गई थी। कैमरुन बैंक्राफ्ट को सैंडपेपर के द्वारा गेंद से छेड़छाड़ करते कैमरे पर पकड़ा गया था। इसके बाद उस समय टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 12-12 महीनों और बैंक्राफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया था। स्मिथ पर दो साल का और वॉर्नर पर आजीवन कप्तानी बैन लगाया गया था।
कप्तान के तौर पर ऐसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में 34 में से 18 टेस्ट जीते हैं जबकि 10 में उन्हें हार मिली है। 51 वनडे में 25 में उन्हें जीत और 23 में हार मिली है तो वहीं तीन मैचों का निर्णय नहीं निकला है। 73 टेस्ट में 7,227 रन बना चुके स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 34 टेस्ट में 3,659 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। स्मिथ ने टेस्ट में कुल 26 शतक लगाए हैं।