
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे वनडे में ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं लाबुशेन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होकर तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डार्सी शॉर्ट को टी-20 टीम में शामिल किया गया है।
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने के लिए मार्नस लाबुशेन तैयार हैं, जिन्होंने रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मध्यक्रम में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बता दें सीरीज का तीसरा मैच 02 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा।
बयान
मैं टीम के लिए ओपनिंग करना पसंद करूंगा- लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन ने कहा, "निश्चित तौर पर अगर मुझसे पारी की शुरुआत करवाने के लिए कहा जाता है तो मैं यह करना पसंद करूंगा। हम देखेंगे कि हमारी टीम अगले कुछ मैचों में किस तरह से खेलती है, लेकिन हां मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा।"
फिलहाल वे नंबर चार के बल्लेबाज हैं, जिसको लेकर उन्होंने कहा, "नंबर चार पर मेरा काम स्थिति को पढ़ना और उसके हिसाब से अपना खेल खेलना है।"
आंकड़े
एशेज में इतिहास रच चुके हैं लाबुशेन
लाबुशेन ने 2019 एशेज में पहली बार सफलता का स्वाद चखा था। स्टीव स्मिथ के लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो जाने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहले कनक्सन सब्स्टीट्यूट बने थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज लाबुशेन ने उस टेस्ट में 100 गेंद में 59 रनों की जुझारू पारी खेली थी। यह उनके करियर की उल्लेखनीय पारी बनी।
लाबुशेन ने एशेज टेस्ट सीरीज में 50.43 की औसत से 353 रन बनाए थे।
डाटा
ये कारनामा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने थे लाबुशेन
वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और 1,000 रन के आंकड़े को छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे। उन्होंने 11 टेस्ट में 64.94 की औसत से 1,104 रन बनाए। ब्रैडमैन (99.94) के बाद वह दूसरे बेस्ट औसत (63.43) वाले बल्लेबाज हैं।
वनडे करियर
वनडे में भी प्रभावित करने में सफल रहे हैं लाबुशेन
टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित करने के अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी प्रभावित किया है। अब तक उन्होंने 12 वनडे मैचों में 466 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
वर्तमान में खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि बतौर सलामी बल्लेबाज वह कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।
बयान
अपनी पारी को लेकर क्या बोले लाबुशेन?
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में लाबुशेन ने 61 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर अहम साझेदारी की थी।
इसको लेकर उन्होंने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी करने आया था तब स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद थे। उस समय साझेदारी बनाने और उनके साथ खड़े रहने की जरूरत थी। जब वह आउट हो गए तो मैंने और मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए। पारी के आखिरी में अपना काम करना अच्छा रहा।"