#RCBvRR: बारिश की भेंट चढ़ा RR और RCB का मैच, IPL 2019 से बाहर हुई RCB
IPL 2019 का 49वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस सीज़न में ये पहला मैच है, जिसका कोई परिणाम नहीं रहा। बारिश के कारण पहले मैच 5-5 का ओवर का शुरु हुआ था। RCB ने पहले खेलते हुए 5 ओवर में 62 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान ने 3.2 ओवर में 1 विकेट के नुक्सान पर 41 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के दोबारा आने से अंपायरों ने मैच को रद्द कर दिया।
श्रेयस गोपाल ने ली IPL 2019 की दूसरी हैट्रिक
बारिश के कारण 5-5 ओवर के मैच में श्रेयस गोपाल ने अपने इकलौते ओवर में कोहली, एबी और स्टोइनिस को लगातार तीन गेंदो में आउट किया। इस सीज़न की ये दूसरी हैट्रिक है। श्रेयस से पहले पंजाब के सैम कर्रन ने हैट्रिक ली थी।
श्रेयस गोपाल ने तीसरी बार कोहली-एबी को किया आउट
श्रेयस गोपाल ने इस मैच में 1 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इस सीज़न में ये दूसरी बार है जब श्रेयस ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को अपना शिकार बनाया है। साथ ही श्रेयस पहले गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने कोहली और एबी को IPL में तीन बार तीन मैचों में एक साथ आउट किया है। श्रेयस ने RCB के खिलाफ चार मैच खेले हैं, जिसमें चार बार डिविलियर्स को और तीन बार कोहली को आउट किया है।
IPL में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लेने वाली टीमें
वरुन आरोन ने फेंका इस सीज़न का सबसे महंगा पहला ओवर
इस मैच में राजस्थान के लिए वरुन आरोन ने पहला ओवर फेंका। आरोन ने पहले ओवर में 23 रन दिए। इस सीज़न का ये सबसे महंगा पहला ओवर है। साथ ही IPL के इतिहास का ये तीसरा सबसे महंगा ओवर है। IPL के इतिहास में सबसे महंगा पहला ओवर अबु नेचिम ने 2011 में फेंका था। नेचिम ने RCB के खिलाफ पहले ओवर में 27 रन दिए थे। वहीं हरभजन सिंह (26) इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
IPL 2019 से बाहर हुई RCB
राजस्थान के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2019 से बाहर हो गई है। IPL 2019 से बाहर होने वाली RCB पहली टीम है। वहीं राजस्थान अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है।