Page Loader
IPL 2024: RCB बनाम PBKS मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का घरेलू मैदान है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: RCB बनाम PBKS मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े

Mar 25, 2024
08:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का छठा मैच सोमवार (25) मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम RCB का घरेलू मैदान है और इस संस्करण के पहले चरण में इसे 3 मैचों की मेजबानी मिली है। यह मैच यहां सीजन का पहला मुकाबला होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच रिपोर्ट

कैसा है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज?

इस स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं। हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं। ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखेन को मिल सकता है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 25 मार्च को बेंगलुरु में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

आंकड़े

स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक 88 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 47 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है। यहां उच्चतम स्कोर RCB (263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम ही दर्ज है।

इतिहास

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का क्या है इतिहास?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का निर्माण साल 1969 में हुआ था। इस स्टेडियम में 40,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। यहां पहला मैच 1974 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। IPL का पहला मुकाबला 18 अप्रैल, 2008 को खेला गया था। इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। यहां 25 टेस्ट, 37 वनडे खेले जा चुके हैं।