RCB बनाम MI: हरमनप्रीत कौर ने WPL में अपना छठा अर्धशतक लगाया, टीम को दिलाई जीत
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 7वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
इस जीत में MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपने WPL करियर का छठा अर्धशतक लगाया।
यह मौजूदा सीजन में उनकी पहली अर्धशतकीय पारी रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
शानदार रही हरमनप्रीत की पारी
MI की कप्तान हरमनप्रीत ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया।
वह 38 गेंदों पर 50 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुई। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
उन्होंने 5वें विकेट के लिए अमनजोत के साथ मिलकर 49 गेंदों में 62 रन की उपयोगी साझेदारी भी निभाई।
वहीं, अमनजोत ने 27 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे।
आंकड़े
हरमनप्रीत ने जड़ा अपना छठा अर्धशतक
अपने WPL करियर में हरमनप्रीत ने 20 मैच खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में 43.00 की औसत और 140.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 645 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 95* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 अर्धशतक लगाए हैं।
वह WPL में फिलहाल चौथी सर्वाधिक रन वाली बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में मेग लैनिंग (777), एलिस पेरी (745) और नैट साइवर-ब्रंट (683) हैं।
लेखा-जोखा
रोचक मुकाबले में जीती MI
पहले खेलते हुए RCB ने 54 रन तक 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद एलिस पेरी में 81 रन की पारी खेली और मध्यक्रम में रिचा घोष ने 28 रन का योगदान देते हुए टीम को 167/7 तक पहुंचाया।
जवाब में MI से यास्तिका भाटिया (8) और हैली मैथ्यूज (15) जल्दी आउट हुई।
इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट (42) और हरनमप्रीत (50) ने उम्दा पारियां खेलीं। आखिर में अमनजोत (34*) ने 19.5 ओवर में MI को जीत दिलाई।