केएल राहुल के लिए टी-20 क्रिकेट में मुसीबत बनी हुई है उनकी स्ट्राइक रेट, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। इस मुकाबले में एक बार फिर केएल राहुल से लखनऊ को बड़ी पारी की उम्मीद होगी, लेकिन पिछले 10 IPL मुकाबलों में उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 116.47 का रहा है। स्ट्राइक रेट की समस्या के कारण ही उन्हें भारत की टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में भी राहुल के साथ थी यही समस्या
राहुल सलामी बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में पॉवरप्ले में उनसे बड़े-बड़े शॉट लगाने की उम्मीद होती है। इस साल खेले गए टी-20 विश्व कप में उनसे शुरुआती ओवर में रन नहीं बन रहे थे। राहुल ने 6 मैच में बल्लेबाजी की थी और 21.33 की औसत और सिर्फ 120.75 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 रन बनाए थे। शुरुआती ओवर में तेजी से रन नहीं बनाने के कारण आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा था।
इस IPL सीजन लय में नजर नहीं आए राहुल
इस सीजन राहुल ने 3 मैच खेले हैं। इस दौरान 21.00 की औसत और सिर्फ 103.28 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 12 गेंद में 8 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ राहुल ने 18 गेंद में 20 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ उन्होंने 31 गेंद में 35 रन बनाए थे। पिछले सीजन 15 मैच में राहुल ने 616 रन बनाए थे।
भारतीय टीम से भी हो चुके हैं बाहर
राहुल खराब स्ट्राइक रेट के कारण भारत की टी-20 टीम से बाहर हो गए हैं। पिछले साल उन्होंने 16 टी-20 मैच खेले थे और 126.53 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए थे। इस साल उन्हें एक भी टी-20 मुकाबले में मौका नहीं मिला है। वह वनडे क्रिकेट में लगातार खेलते आ रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी उनका खराब फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे।
कैसा रहा राहुल का IPL करियर?
IPL में राहुल 112 मैच खेल चुके हैं और 47.05 की औसत से 3,952 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.53 का रहा है। अपने IPL करियर में इस बल्लेबाज ने 333 चौके और 165 छक्के लगाए हैं। राहुल ने 57 कैच लपके हैं और 5 बल्लेबाजों को स्टंप आउट भी किया है। पूरे IPL में वह 19 बार नॉटआउट रहे हैं और 2,916 गेंदों का सामना किया है।