RCB बनाम DC: यश दयाल ने किया IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकट अपने नाम किए।
यह उनका IPL में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के सामने DC के बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके और विकेट गंवाते रहे।
यही कारण रहा कि DC की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई और 47 रन से मैच हार गई।
गेंदबाजी
कैसी रही दयाल की गेंदबाजी?
दयाल ने 188 रन का लक्ष्य लेकर उतरी DC को 24 रन के कुल स्कोर पर अभिषेक पोरेल (2) के रूप में दूसरा झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद भी उनकी दमदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल (57) और कुलदीप यादव (6) को भी अपने गेंदों में उलझाकर पवेलियन की राह दिखा दी।
दयाल ने अपने कोटे के 3.1 ओवर में केवल 20 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
करियर
कैसा रहा है दयाल का IPL करियर?
दयाल ने साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक इस लीग में 26 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 32.35 की औसत और 9.43 की इकॉनमी से 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/40 विकेट का था।
वह अपने IPL करियर में केवल 1 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं।