RCB बनाम DC: अक्षर पटेल ने जड़ा IPL 2024 में अपना दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 62वें मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (57) जड़ा।
यह उनके IPL करियर का तीसरा और इस संस्करण का दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 30 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही DC की टीम लगातार गिरते विकेटों के बीच मैच में बनी रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही अक्षर की पारी और साझेदारी?
DC को 30 रन के कुल स्कोर पर कुमार कुशाग्र (2) के रूप में चौथा झटका लग गया था।
उसके बाद अक्षर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन बाद में तेजी से रन बनाते हुए 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।
उन्होंने शाई होप (29) के साथ 5वें विकेट के लिए 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
वह 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
करियर
कैसा रहा है अक्षर का IPL करियर?
अक्षर ने 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 149 मैच की 112 पारियों में 21.29 की औसत और 130.81 की स्ट्राइक रेट से 1,639 रन बना चुके हैं। यह उनका लीग में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इसी तरह गेंदबाजी में वह 147 पारियों में 30.64 की औसत और 7.26 की इकॉनमी से 122 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 विकेट का रहा है।