Page Loader
RCB बनाम CSK: रचिन रविंद्र ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
रचिन रविंद्र ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

RCB बनाम CSK: रचिन रविंद्र ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े

May 18, 2024
11:46 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (61) जड़ा। यह उनके IPL करियर का और इस संस्करण का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 31 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही CSK की टीम शुरुआती झटके से उबरने में सफल रही, हालांकि वह पारी को लंबा नहीं खींच सके। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही रचिन की पारी और साझेदारी?

RCB को पहली ही गेंद पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (0) के रूप में पहला झटका लग गया था। कुछ देर बाद डेरिल मिचेल (4) भी पवेलियन लौट गए। ऐसे समय में रचिन ने अजिंक्य रहाणे (33) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 66 रन की अहम साझेदारी निभाई। इससे CSK शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही। रचिन अपनी पारी में 37 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।

करियर

कैसा रहा है रचिन का IPL और टी-20 करियर?

नमन ने इसी संस्करण में RCB के खिलाफ ही अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 10 मैच में 22.20 की औसत और 160.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 222 रन बना चुके हैं। यह उनके IPL करियर का सर्वाेच्च स्कोर भी है। इसी तरह उन्होंने 66 टी-20 मैचों में 16 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 895 रन अपने नाम कर लिए हैं। वह 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।