विमेंस प्रीमियर लीग में टीम खरीदने के बाद RCB ने जारी किया फ्रेंचाइजी का नया लोगो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में टीम खरीदी है। टीम खरीदने के साथ ही फ्रेंचाइजी का नया लोगो भी जारी किया गया है। RCB के ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज के साथ लोगो को दिखाया गया है। बता दें, RCB ने महिला टीम खरीदने के लिए 901 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उनके अलावा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने भी टीम खरीदने में सफलता पाई है।
नीलामी ने तोड़ा IPL का रिकॉर्ड
RCB पहले सीजन से ही IPL का हिस्सा है और उनकी पुरुष टीम 15 सीजन खेल चुकी है। अब महिला टूर्नामेंट में भी वे शुरुआत से हिस्सा लेंगे। अडानी ग्रुप ने सबसे अधिक 1,289 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हासिल की है। WPL के पांच टीमों के लिए कुल बोली 4,669.99 करोड़ रुपये की लगी है जो IPL के पहले सीजन की कुल आठ टीमों की बिक्री से मिली रकम से अधिक है।