LOADING...
IPL 2021: एलिमिनेटर मुकाबले से पहले ही RCB ने हसरंगा और चमीरा को किया रिलीज
वनिंदु हसरंगा और दुश्मंता चमीरा

IPL 2021: एलिमिनेटर मुकाबले से पहले ही RCB ने हसरंगा और चमीरा को किया रिलीज

लेखन Neeraj Pandey
Oct 11, 2021
04:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का एलिमिनेटर मुकाबला आज रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले ही बेंगलुरु को एक बड़ा झटका लगा है। विकल्प के रूप में साइन किए गए श्रीलंका के खिलाड़ियों वानिंदु हसरंगा और दुश्मंता चमीरा को इस अहम मुकाबले से पहले ही रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

कारण

टी-20 विश्व कप के लिए दोनों खिलाड़ियों ने छोड़ा IPL बबल

टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका के बायो-बबल से जुड़ने के लिए चमीरा और हसरंगा ने IPL का बबल छोड़ दिया है। तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में साइन किए गए चमीरा को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। दूसरी ओर लेग स्पिनर हसरंगा ने इस सीजन 2 मुकाबले खेले थे। दो मैचों में हसरंगा ने छह ओवर में 60 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था।

शेड्यूल

18 अक्टूबर को शुरु होगा श्रीलंका का विश्व कप अभियान

टी-20 विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई नहीं कर पाने वाली श्रीलंका को क्वालीफायर्स के ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में श्रीलंका के अलावा आयरलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड की टीमें भी हैं। श्रीलंका का पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ अबू धाबी में खेला जाएगा। ग्रुप-A और ग्रुप-B टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो) सुपर 12s के लिए क्वालीफाई करेंगी।

प्ले-ऑफ

सातवीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची हैं RCB और KKR

RCB की टीम सातवीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची है, लेकिन अब भी उन्हें पहले खिताब की तलाश में है। सात में से केवल तीन बार ऐसा हुआ है जब RCB प्ले-ऑफ में पहुंचने के बाद फाइनल तक गई है। दूसरी ओर KKR भी सातवीं बार ही प्ले-ऑफ में पहुंची है। 2018 के बाद टीम पहली बार प्ले-ऑफ में पहुंची है। दो बार चैंपियन बन चुकी KKR ने कोई फाइनल नहीं गंवाया है।

जानकारी

शारजाह में खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला

RCB और KKR के बीच होने वाला एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर (सोमवार) को शारजाह में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।