Page Loader
विमेंस प्रीमियर लीग: RCB ने पहले सीजन के लिए लॉन्च की अपनी जर्सी
RCB ने लॉन्च की अपनी जर्सी (फोटो: ट्विटर/@RCBTweets)

विमेंस प्रीमियर लीग: RCB ने पहले सीजन के लिए लॉन्च की अपनी जर्सी

Mar 02, 2023
01:15 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने टीम की जर्सी लॉन्च कर दी है और खिलाड़ियों की जर्सी में फोटो भी शेयर की है। महिला टीम की जर्सी काफी हद तक पुरुष टीम जैसी ही है। फोटो शेयर करने के साथ ही स्पॉन्सर के नाम भी बताए गए हैं। Puma और तनिष्क जैसे ब्रांड्स भी टीम के स्पॉन्सर हैं।

टीम

काफी मजबूत नजर आ रही है RCB

RCB की टीम कागज पर सबसे मजबूत नजर आ रही है। उन्होंने कुल 8 ऑलराउंडर्स को खरीदा है जिनमें एलिस पेरी और सोफी डिवाइन काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के रूप में दो बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं। गेंदबाजी में रेणुका सिंह और मेगन शूट मौजूद हैं। ये दोनों ही तेज गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान करने की क्षमता रखती हैं।