हर्षल पटेल ने IPL में पूरे किए 100 विकेट, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने लीग में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में मार्क वुड को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की। हर्षल IPL के इतिहास में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
मैच में कैसा रहा हर्षल का प्रदर्शन?
हर्षल के पहले ओवर में ही मार्कस स्टोइनिस ने 17 रन बना दिए थे। इसके बाद निकोलस पूरन और आयूष बदोनी ने उनके दूसरे ओवर में 18 रन बनाए। हर्षल ने अपने तीसरे ओवर में 9 रन दिए। अपने आखिरी ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पहले वुड और फिर जयदेव उनादकट को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बावजूद RCB की टीम को फायदा नहीं हुआ और टीम मैच 1 विकेट से हार गई।
हर्षल ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
हर्षल ने 81 मैच में 100 विकेट पूरे किए हैं। वह भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर ने भी 81 मैच में ये कारनामा किया था। IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। उन्होंने 70 मैच में 100 विकेट झटके थे। अगर पारी की बात करें तो हर्षल सबसे तेज 79 पारियों में 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
कैसा रहा है हर्षल का IPL करियर?
हर्षल ने 81 मैच में 23.23 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा है। साल 2021 में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ ये कारनामा किया था। वह RCB के लिए विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 69 मैच में 22.12 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। उनसे ज्यादा RCB के लिए विकेट युजवेंद्र चहल (139) ने लिए हैं।
हर्षल कर चुके हैं ये बड़ा कारनामा
हर्षल IPL के इतिहास में सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में 2 मेडन ओवर किए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पिछले सीजन में उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनके अलावा ये रिकॉर्ड उनके ही साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के नाम है। उन्होंने भी यह रिकॉर्ड KKR के ही खिलाफ बनाया था। वह IPL की एक पारी में 2 मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बने थे।