RCB बनाम KKR: कोलकाता को मिली 38 रन से हार, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 38 रन से हरा दिया है। यह इस सीजन RCB की लगातार तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने ग्लेन मैक्सवेल (78) की बदौलत 204/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में KKR की पूरी टीम 166 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने रिकॉर्ड्स।
इस तरह RCB ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के लिए ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डिविलियर्स (76*) ने शानदार बल्लेबाजी की। डिविलियर्स ने अंतिम पांच ओवर्स में 70 रन जोड़े। KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। जवाब में KKR का स्कोर 14वें ओवर तक 114/5 था। रसेल (31) ने एक छोर पर संघर्ष जारी रखा, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। RCB के लिए काइल जेमिसन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
मैक्सवेल और डिविलियर्स ने खेली धुंआधार पारियां
नौ के स्कोर पर दो विकेट गंवा देने वाली RCB के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने दमदार पारी खेली। मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रन बनाते हुए टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने धुंआधार तरीके से पारी का अंत किया और 34 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों खिलाड़ियों ने नौ-नौ चौके और तीन-तीन छक्के लगाए। मैक्सवेल ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
धुंआधार पारी खेलकर डिविलियर्स ने बनाए ये रिकॉर्डस
डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान कुछ रिकॉर्ड्स भी बनाए। वह चेपक में RCB की तरफ से तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। 200 से अधिक की स्ट्राइक-रेट के साथ डिविलियर्स ने पांचवीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। वह वीरेन्द्र सहवाग (5) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बार इतनी अधिक स्ट्राइक-रेट के साथ 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
RCB ने की है सीजन का परफेक्ट शुरुआत
यह पहला मौका है जब किसी IPL सीजन में RCB ने लगातार अपने पहले तीन मैच जीते हैं। ग्लेन मैक्सवेल तीन मैचों में 176 रन बना चुके हैं और सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर तीन मैचों में नौ विकेट लेने वाले हर्षल पटेल सीजन के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। फिलहाल RCB पहले स्थान पर है और उनके पास औरेंज तथा पर्पल दोनों कैप है।