Page Loader
IPL 2020: RCB ने माइक हेसन को सौंपा यह अहम पद, साइन कैटिच बने हेड कोच

IPL 2020: RCB ने माइक हेसन को सौंपा यह अहम पद, साइन कैटिच बने हेड कोच

Aug 23, 2019
03:55 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियल लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने न्यूजीलैंड और किंग्स इलेवन के पूर्व कोच माइक हेसन को क्रिकेट ऑपरेशंस का डायरेक्टर नियुक्त किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी साइमन कैटिच RCB के नए मुख्य कोच होंगे। RCB के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की। बता दें कि कैटिच इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके हैं। कैटिच RCB में गैरी कर्स्टन की जगह लेंगे।

प्रेस रिलीज

RCB का उद्देश्य IPL की सबसे सफल टीम बनना है- संजीव चुरीवाला

चुरीवाला ने कहा, "RCB का उद्देश्य IPL की सबसे भरोसेमंद, सम्मानित और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम बनना है। इसलिए हमारा निरंतर प्रयास टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए उत्कृष्टता और उच्च प्रदर्शन की संस्कृति बनाना है।" उन्होंने आगे कहा, "इस महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए हम नियुक्ति की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। कैटिच के अपार अनुभव के साथ मजबूत टीम के निर्माण में हेसन का व्यापक अनुभव हमें एक जीतने वाली टीम बनाने में मदद करेगा।"

बयान

हम एकल कोच के मॉडल की तरफ बढ़ेंगे- चुरीवाला

चुरीवाला ने आगे कहा, "इस पुनर्गठन अभ्यास के परिणामस्वरूप, हम एक एकल कोच मॉडल की ओर बढ़ेंगे। साथ ही हम पिछले दो सत्रों में गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा के योगदान के लिए उनको धन्यवाद देना चाहेंगे। उन्होंने हमें कई युवा खिलाड़ियों को सर्वोच्च स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का विश्वास दिलाने की विरासत के साथ छोड़ दिया।" उन्होंने आगे कहा, "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में हर कोई उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।"

हेड कोच

पिछले सीजन में पंजाब के कोच थे माइक हेसन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक हेसन IPL के पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच थे। लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच के आवेदन करने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी साइमन कैटिच कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच थे। लेकिन कोलकाता ने अगले सीजन के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को मुख्य कोच नियुक्त किया है।

लेखक के विचार

RCB को मजबूत टीम बना सकते हैं हेसन और कैटिच

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन और ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच IPL के अगले सीजन के लिए एक बेहतरीन टीम बना सकते हैं। साथ ही यह दोनों दिग्गज अपने अपार अनुभव से लीग में प्लेइंग इलेवन के सटीक संयोजन में भी विराट कोहली की मदद कर सकते हैं। RCB के लिए पिछला सीजन काफी निराशजनक रहा था, लेकिन पिछली यादों को भूलाकर हेसन और कैटिच अपने अनुभव का इस्तेमाल कर RCB को बुलंदियों पर ले जा सकते हैं।