रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे रविंद्र जडेजा
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के बचे हुए मैच 23 जनवरी से शुरू होंगे, जिसमें कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
इस बीच खबर है कि रविंद्र जडेजा भी इस टूर्नामेंट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दिखेंगे।
बता दें कि सौराष्ट्र की टीम का सामना 23 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली क्रिकेट टीम के खिलाफ होगा।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जडेजा
जनवरी 2023 में आखिरी बार रणजी में खेले थे जडेजा
क्रिकबज के मुताबिक, जडेजा सौराष्ट्र के अभ्यास सत्र में शामिल हुए हैं।
उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2023 में चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए रणजी मैच खेला था।
बता दें कि BCCI ने सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के लिए अनिवार्य किया है।
जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज में खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
जानकारी
सौराष्ट्र ने जीते हैं सिर्फ 2 मैच
जडेजा की टीम सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 5 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और 2 में हार झेली (ड्रॉ-2) है। ग्रुप-D में मौजूद सौराष्ट्र की टीम फिलहाल छठे स्थान पर है।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कैसा रहा था जडेजा का प्रदर्शन?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा ने गेंदबाजी में निराश किया था। वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट निकालने में असफल रहे थे।
उन्होंने 3 टेस्ट की 4 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें 54.50 की खराब औसत के साथ सिर्फ 4 ही विकेट अपने नाम किए थे।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 5 पारियों में 27.00 की औसत के साथ 135 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
ये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी आएंगे रणजी ट्रॉफी में नजर
बीते शनिवार (18 जनवरी) को रोहित शर्मा ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के आगामी मैच में खेलेंगे।
ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे अगला घरेलू मैच खेलेंगे।
वहीं, केएल राहुल 30 जनवरी से बेंगलुरु में हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक के आखिरी लीग मैच में खेल सकते हैं।