
इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त रहा है रविंद्र जडेजा का बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे।
रविंद्र जडेजा भी यह सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। जडेजा जब-जब इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हैं, उनका प्रदर्शन कमाल का रहता है।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डाल लेते हैं।
गेंदबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ कैसी रही है जडेजा की गेंदबाजी?
इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 29 पारियों में 35.37 की औसत से 51 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए हैं। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/48 का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (89) के बाद जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के ही खिलाफ लिए हैं।
बल्लेबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा के बल्लेबाजी आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी जडेजा का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 16 टेस्ट की 27 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 31.96 की औसत से 799 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ 5 अर्धशतक और 1 शतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा है।
जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन इसी टीम के खिलाफ बनाए हैं।
साल
साल 2023 में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जडेजा ने साल 2024 में 1 टेस्ट मैच खेला है और उन्हें उस मुकाबले में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
पिछले साल वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर रहे थे।
7 टेस्ट मैच की 14 पारियों में 19.39 की उम्दा औसत के साथ उन्होंने 33 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/78 का रहा था। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।
करियर
कैसा रहा है जडेजा का टेस्ट करियर?
जडेजा ने अपना पहला टेस्ट साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने 68 मुकाबले में 35.49 की औसत से 2,804 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 68 मैच में 24.07 की औसत से 275 विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है।