
रणजी ट्रॉफी: रविंद्र जडेजा करेंगे सौराष्ट्र की कप्तानी, 4 महीने बाद होगी मैदान पर वापसी
क्या है खबर?
रविंद्र जडेजा घुटने की चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। चार महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की कप्तानी करते दिखेंगे। नवंबर 2018 के बाद जडेजा पहली बार रणजी में खेलते हुए दिखाई देंगे।
तमिलनाडु के खिलाफ चेन्नई में होने वाले इस मैच के लिए सौराष्ट्र ने कप्तान जयदेव उनादकट और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आराम दिया है।
वापसी
भारतीय टीम में हुई है जडेजा की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में जडेजा का नाम शामिल है। पिछले साल एशिया कप के दौरान जडेजा चोटिल हुए थे और उन्होंने टी-20 विश्व कप मिस किया था।
अगस्त 2022 के बाद से उन्होंने किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है। इस साल के अंत में वनडे विश्व कप खेला जाना है और उसे ध्यान में रखते हुए जडेजा का फिट होना जरूरी है।