LOADING...
रविंद्र जडेजा भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार, श्रीलंका के खिलाफ हो सकता है चयन
रविंद्र जडेजा ने चार महीनों से नहीं खेला है क्रिकेट (फोटो: ट्विटर/@imjadeja)

रविंद्र जडेजा भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार, श्रीलंका के खिलाफ हो सकता है चयन

Dec 27, 2022
03:41 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है और इसके लिए जल्द ही टीम की घोषणा होने वाली है। टीम की घोषणा से पहले ही भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है कि रविंद्र जडेजा टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। बता दें, एशिया कप 2022 के बाद से ही जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।

रिपोर्ट

वापसी के लिए तैयार हैं जडेजा

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा फिट हो चुके हैं और श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से होने वाली टी-20 सीरीज के साथ भारतीय टीम में वापसी करेंगे। चोटिल होने से पहले जडेजा के लिए 2022 काफी शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 62.77 की औसत के साथ 565 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी हासिल किए थे। पिछले साल जडेजा ने 9 टी-20 मैचों में 201 रन बनाने के साथ पांच विकेट लिए थे।