
एजबेस्टन टेस्ट: रविंद्र जडेजा ने लगाया अपना तीसरा टेस्ट शतक, हासिल की ये उपलब्धियां
क्या है खबर?
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है। यह जडेजा के करियर का तीसरा टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक है।
जडेजा ने 183 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद थे।
आइए जानते हैं अब तक कैसी रही जडेजा की पारी।
ट्विटर पोस्ट
जडेजा ने लगाया शानदार शतक
CENTURY for @imjadeja 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
This is his third 💯 in Test cricket 👌👌
LIVE - https://t.co/LL20D1K7si #ENGvIND pic.twitter.com/10LrrWiuVB
शतक
तीसरी बार एक ही पारी में दो बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए शतक
जडेजा के शतक पूरा करते ही मैच में भारतीय टीम के नाम एक अनोखी उपलब्धि जुड़ गई है। यह केवल तीसरा मौका है जब किसी टेस्ट की एक पारी में ही भारत के लिए दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं।
आपको बता दें कि इस मैच में जडेजा से पहले ऋषभ पंत ने भी शतक लगाया था। पंत पहले दिन 146 रनों की पारी खेलकर आउट हुए थे।
इंग्लैंड
इंग्लैंड में चौथी बार जडेजा ने खेली 50 से अधिक रनों की पारी
इंग्लैंड में जडेजा ने अपने 500 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड में 11 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 30 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं और अब तक चार बार 50 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं।
इससे पहले इंग्लैंड में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 86 का था जो उन्होंने 2018 में बनाया था। 2021 सीरीज में जडेजा का यह दूसरा 50 से अधिक रनों का स्कोर है।
रिकॉर्ड
एक कैलेंडर ईयर में सातवें नंबर पर दो शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने जडेजा
जडेजा ने इस कैलेंडर ईयर में अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले मैच में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने हैं।
1986 में कपिल देव, 2009 में एमएस धोनी और 2010 में हरभजन सिंह ऐसा कर चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अपनी शानदार पारी के दौरान जडेजा ने अवे मैचों में 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 23 अवे टेस्ट में 32.64 की औसत के साथ 1,012 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली है।