
रणजी ट्रॉफी: रविंद्र जडेजा का लगभग 5 महीने बाद मैदान में वापसी पर कैसा रहा प्रदर्शन?
क्या है खबर?
रविंद्र जडेजा ने लगभग पांच महीने के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान में वापसी की है। घुटने की चोट से उबरकर जडेजा ने सौराष्ट्र की कप्तानी की और चेन्नई में मैच खेला।
जडेजा ने पहली पारी में एक ही विकेट लिया था, लेकिन दूसरी पारी में सात विकेट लेकर अपना जलवा बिखेरा। गेंद से स्टार रहने वाले जडेजा बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए और दोनों पारियों में मिलाकर 40 रन बना सके।
अहमियत
जडेजा की वापसी भारत के लिए है काफी अहम
जडेजा की वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के मद्देनजर भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भारत को यह सीरीज अच्छे अंतर से जीतना है और इसके लिए जडेजा काफी अहम रहने वाले हैं।
60 टेस्ट में 242 विकेट ले चुके जडेजा ने भारत में खेले 36 टेस्ट में ही 172 विकेट चटका दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में आठ मैचों में उन्होंने 49 विकेट लिए हैं।