बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: पहले मैच में टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं रविंद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पांच महीनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 फरवरी से होने जा रहे टेस्ट में जडेजा एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। यदि जडेजा ने मैच में आठ विकेट हासिल किए तो वह 2,500 रन और 250 विकेटों का डबल पूरा कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बनेंगे।
दिग्गजों के क्लब में शामिल हो सकते हैं जडेजा
60 टेस्ट खेल चुके जडेजा ने 24.71 की औसत से 242 विकेट लिए हैं और साथ ही 36.57 की औसत से 2,523 रन भी बना चुके हैं। जडेजा से पहले कपिल देव (5,248 रन और 434 विकेट), अनिल कुंबले (2,506 रन और 619 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (3,043 रन और 449 विकेट) ऐसा कर चुके हैं। कुल मिलाकर जडेजा ऐसा करने वाले विश्व के 14वें क्रिकेटर बन सकते हैं।