रविंद्र जडेजा ने IPL 2024 में ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने IPL 2024 में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया।
हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अहम मुकाबले में भी यह खिलाड़ी आखिरी तक संघर्ष करता रहा। RCB को उस मैच में 27 रन से शानदार जीत मिली।
ऐसे में आइए IPL 2024 में जडेजा द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
रन
जडेजा ने तीसरी बार बनाए 250+ रन
जडेजा ने IPL 2024 के दौरान 14 मैच खेले और 44.50 की औसत और 142.78 की स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला।
इस खिलाड़ी ने 1 सीजन में 250 से ज्यादा रन तीसरी बार बनाए हैं। उन्होंने इससे पहले IPL 2011 में 283 रन और IPL 2009 में 295 रन बनाए थे।
उन्होंने अपने IPL करियर का तीसरा अर्धशतक भी इस सीजन लगाया।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए जडेजा
जडेजा एक गेंदबाज के तौर पर इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए।
वह 14 मैच में 46.13 की खराब औसत और 7.85 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 8 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 2 बार 3 विकेट हॉल भी लिए।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जडेजा ने 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।
अनोखा
CSK के लिए बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड
PBKS के खिलाफ 3 विकेट लेने के अलावा जडेजा ने 26 गेंद का सामना किया और 43 रन की शानदार पारी भी खेली।
यह IPL के इतिहास में 5वीं बार था जब CSK के किसी खिलाड़ी ने 1 मैच के दौरान 30 से ज्यादा रन बनाए हैं और 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि CSK के लिए इन सभी 5 मौकों पर यह कारनामा जडेजा ने ही किया है।
अन्य
ये रिकॉर्ड्स भी किए जडेजा ने अपने नाम
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 34वें मुकाबले में जडेजा ने 3,500 टी-20 रन पूरे किए थे। उन्होंने उस मुकाबले में 40 गेंद का सामना किया था और 57 रन बनए थे।
उन्होंने 317वें मैच की 227वीं पारी में यह कारनामा किया था। KKR के खिलाफ मैच में CSK के ऑलराउंडर ने 2 कैच लपके थे।
वह IPL के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने 1,000 रन, 100 विकेट के साथ 100 कैच भी लपके थे।