दूसरे टेस्ट में जडेजा ने हासिल की उपलब्धि, धोनी और कोहली के क्लब में हुए शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की। इस जीत में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले से 57 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। दरअसल, बॉक्सिंग-डे टेस्ट जडेजा के अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां टेस्ट मुकाबला था। ऐसे में वह भारत की ओर से तीनों प्रारूपों में पचास और अधिक मैच खेलने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
कोहली और धोनी के खास क्लब में शामिल हुए जडेजा
उनसे पहले विराट कोहली और एमएस धोनी इस एलीट क्लब में शामिल हो चुके हैं। लगभग 12 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में जडेजा ने अब तक भारत की ओर से 50 टेस्ट, 50 टी-20 और 168 वनडे मुकाबले खेले हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 50वां टी-20 मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। बता दें ऑलराउंडर जडेजा ने फरवरी 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
जडेजा ने BCCI और साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया
इस उपलब्धि के बाद जडेजा ने अपने साथी खिलाड़ियों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड़ (BCCI) का आभार व्यक्त किया। इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'तीनों प्रारूपों में 50 मैच खेलकर माही भाई और विराट के साथ इस क्लब में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। BCCI, मेरी टीम के साथियों, और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद, जिन्होंने मुझमें विश्वास दिखाया और हमेशा मेरा समर्थन किया। जय हिन्द।'
कोहली और धोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने भारत की ओर से 90 टेस्ट, 98 टी-20 और 350 वनडे खेले हैं। वहीं विराट कोहली ने अब तक 87 टेस्ट, 85 टी-20 और 251 वनडे मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
मेलबर्न टेस्ट में जडेजा ने बनाया था यह रिकॉर्ड
दूसरे मुकाबले में जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 57 रन बनाए और अजिंक्या रहाणे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 121 रनों की उपयोगी साझेदारी की। वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले भारत के दूसरे सात नंबर बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले कपिल देव ने 1985 में 55 रनों की पारी खेली थी।
इस तरह भारत ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने 195 के स्कोर पर समेट दिया था। इसके जवाब में भारत ने 326 रन बनाए जिसमें अजिंक्या रहाणे (112) और रविंद्र जडेजा (57) की शानदार पारियां शामिल रहीं। दूसरी पारी में 131 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया 200 रन ही बना सकी। भारत ने 70 रनों का लक्ष्य शुभमन गिल (35*) और रहाणे (27*) की बदौलत हासिल कर लिया। बुमराह ने मैच में सबसे अधिक (6) विकेट झटके।