रविंद्र जडेजा वनडे क्रिकेट में बल्ले से लगातार कर रहे हैं संघर्ष, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 में भारत को शुक्रवार रात खेले गए सुपर-4 के छठे मुकाबले में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारत पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका था इसलिए इस हार से उसे कोई नुकसान नहीं हुआ। इस हार से टीम की कुछ कमजोरियां भी खुलकर उजागर हो गई। रविंद्र जडेजा वनडे में बल्ले से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वह केवल 12 गेंदों में 7 रन ही बना सके थे।
जडेजा की बल्लेबाजी विफलता जारी
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य मिला था। भारतीय क्रिकेट टीम बुरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई। जडेजा 7वें नंबर पर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब भारत ने 139 ही बनाए थे। जडेजा 7 के स्कोर पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मुस्तफिजुर रहमान के हाथों आउट हो गए। जडेजा पिछले 11 वनडे पारियों में 24.85 के औसत और 57.61 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 174 रन बना पाए हैं।
2022 के बाद से केवल एक 30+ स्कोर
जडेजा जनवरी, 2022 के बाद से वनडे में केवल एक बार 30 रन का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 गेंदों में 45* रन बनाए थे। पिछली 11 पारियों में उन्होंने 29 (44), 7* (15), 45* (69), 16 (39), 18 (33), 16* (21), 10 (21), 8* (7), 14 (22), 4 (19) और 7 (12) बनाए हैं। जडेजा की फॉर्म आगामी वनडे विश्व कप 2023 में भारत की चिंता बढ़ा सकती है।
जडेजा के वनडे आंकड़ों पर एक नजर
जडेजा के ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 182 वडने मैचों में 31.91 की औसत और 84.17 की स्ट्राइक रेट से 2,585 रन बनाए हैं। वनडे में 87 के उच्चतम स्कोर के साथ इस प्रारूप में उनके नाम 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इस बीच बाएं हाथ के इस स्पिनर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान 200 वनडे विकेट भी पूरे किए। उन्होंने 4.9 की इकॉनमी रेट और 36.92 की औसत से 200 विकेट लिए हैं।
जडेजा ने विशेष क्लब में बनाई जगह
जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वनडे क्रिकेट में 2,500 रन और 200 विकेट का दोहरा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय बने थे। अब तक केवल 11 खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। भारतीयों में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव इस उपलब्धि वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने वनडे करियर का अंत 225 वनडे मैचों में 3,783 रन और 253 विकेट के साथ किया था।