Page Loader
रविंद्र जडेजा ने इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 या अधिक बार आउट किया
एक बार फिर जडेजा ने लिया जो रूट का विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रविंद्र जडेजा ने इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 या अधिक बार आउट किया

Feb 09, 2025
07:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की है। बाएं हाथ के इस अनुभवी स्पिनर ने कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने जो रूट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13वीं बार आउट किया। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें जडेजा ने 10 या अधिक बार (सभी प्रारूप को मिलाकर) आउट किया है।

#1 

रविंद्र जडेजा बनाम जो रूट (13 बार)

जडेजा और रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 43 पारियों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें पूर्व इंग्लिश कप्तान ने 1,300 गेंदों का सामना करते हुए 636 रन बनाए हैं। इस बीच जडेजा ने उन्हें 13 बार अपना शिकार बनाया है। जडेजा ने रूट को वनडे में 5 बार और टेस्ट प्रारूप में 8 बार आउट किया है। भारतीय ऑलराउंडर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक रूट का विकेट हासिल नहीं किया है।

जानकारी

कमिंस ने 14 बार लिया है रूट का विकेट

जडेजा अब रूट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बने। जडेजा ने इस मामले में जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह की बराबरी की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने रूट को सर्वाधिक 14 बार आउट किया है।

#2 

रविंद्र जडेजा बनाम स्टीव स्मिथ (11 बार)

जडेजा ने स्टीव स्मिथ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 11 बार आउट किया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 37 पारियों में जडेजा का सामना किया है। इस बीच उन्होंने 1,003 गेंदों में 550 रन बनाए हैं। जडेजा ने स्मिथ को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक बार, वनडे में 2 बार और टेस्ट में 8 बार आउट किया है। टेस्ट प्रारूप में कई बार स्मिथ को जडेजा के सामने जूझते हुए देखा गया है।

#3 

रविंद्र जडेजा बनाम एंजेलो मैथ्यूज (10 बार)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी जडेजा के पसंदीदा शिकार रहे हैं। जडेजा और मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 पारियों में आमने-सामने हुए हैं। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर ने मैथ्यूज को 10 बार आउट करने में सफलता हासिल की। दूसरी तरफ मैथ्यूज ने जडेजा के खिलाफ 467 गेंदों का सामना करते हुए 247 रन बनाए हैं। इस बीच मैथ्यूज ने 16 चौके और 9 छक्के भी लगाए हैं।

#4 

इन खिलाड़ियों को भी जडेजा ने गेंदबाजी में किया है परेशान

जडेजा और पैट कमिंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 18 पारियों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 203 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए हैं। इस बीच जडेजा ने उन्हें 9 बार अपना शिकार बनाया है। जडेजा ने जोस बटलर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 बार आउट किया है। बटलर ने 27 पारियों में जडेजा के खिलाफ 380 गेंदों का सामना करते हुए 259 रन बनाए हैं।