Page Loader
रविंद्र जडेजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं दूसरा टेस्ट, भारत को मिलेगी मजबूती
पहला टेस्ट नहीं खेले थे रविंद्र जडेजा (तस्वीर: एक्स/@imjadeja)

रविंद्र जडेजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं दूसरा टेस्ट, भारत को मिलेगी मजबूती

Dec 29, 2023
02:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 3-7 जनवरी, 2024 तक केपटाउन में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पीठ में ऐंठन के कारण पहले टेस्ट से बाहर होने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दूसरे मैच में उपलब्ध हो सकते हैं। सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 32 रने से हार का सामना करना पड़ा है।

रिपोर्ट

जडेजा ने किया गेंदबाजी का अभ्यास

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर ऑलराउंडर जडेजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। जडेजा ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन वार्म-अप सत्र में हिस्सा लिया था। उस दौरान वह जरा भी तकलीफ में नजर नहीं आए थे। सत्र के दौरान उन्होंने कुछ फिटनेस अभ्यास करने के बाद दौड़ भी लगाई थी। तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान जडेजा ने गेंदबाजी भी की थी।

प्रदर्शन

टेस्ट में जडेजा के आंकड़े

भारतीय ऑलराउंडर जडेजा के टेस्ट में आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 67 मुकाबलों की 98 पारियों में 2,804 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 175* रन है। जडेजा टेस्ट की 128 पारियों में 275 विकेट भी चटका चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 24.07 की और इकॉनमी 2.42 की रही है। 10/110 एक टेस्ट मैच में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।