
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जडेजा ने क्यों लगाई थी हाथ पर क्रिम? मैच रैफरी ने मांगा जवाब
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपूर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान बड़ा विवाद सामने आया है।
गुरुवार को पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद और उन पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लग गया।
दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने कप्तान रोहित शर्मा और जडेजा को तलब किया और इस पूरे मामले पर जवाब मांगा।
बयान
भारतीय टीम ने क्या कहा?
पाइक्रॉफ्ट ने रोहित, जडेजा और टीम मैनेजर को घटना की जानकारी दी और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो क्लिप दिखाई।
इस पर भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हें सूचित किया कि जडेजा जिस हाथ से गेंदबाजी करते हैं, उसकी अंगुली पर दर्द निवारक क्रीम का इस्तेमाल कर रहे थे। जिस समय उन्होंने वह क्रीम लगाई, वह 15 ओवर गेंदबाजी कर चुके थे और उन्हें थोड़ा दर्द महसूस हो रहा था। मोहम्मद सिराज उनके लिए क्रीम लाए थे।
सबूत
बॉल टेंपरिंग के कोई सबूत नहीं
वीडियो में कहीं भी जडेजा को गेंद रगड़ते हुए नहीं देखा गया। हालांकि, उस समय गेंद उनके हाथ में थी, लेकिन वह किसी भी तरह का पदार्थ गेंद पर लगाते नजर नहीं आए।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई है। ऐसे में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी इस मामले को मैच रेफरी के संज्ञान में नहीं लाया था।
आरोप
जडेजा पर क्या आरोप लगे थे?
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मानना था कि जडेजा गेंद को रगड़ रहे थे। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन और इंग्लैंज के माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर गलत काम करने का आरोप लगाया।
उन्होंने ट्वीट किया, 'वह अपनी घूमती अंगुली पर क्या लगा रहे हैं? ऐसा कभी नहीं देखा।'
फॉक्स क्रिकेट ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान एक संदिग्ध वीडियो देखा गया और एक बहस छिड़ गई है।'
प्रदर्शन
जडेजा ने पहली पारी में किया शानदार प्रदर्शन
कंगारूओं की पहली पारी के दौरान जडेजा ने न केवल लगातार विकेट निकाले, बल्कि विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए भी तरसा दिया।
उन्होंने मैच में 2.10 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 11वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ भारत में अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए।