रविंद्र जडेजा ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया विकेटों का शतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच में 1 विकेट (स्टीव स्मिथ) लेते ही भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय विकेटों का शतक पूरा किया। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में घरेलू मैदान पर जडेजा के ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 100 विकेट पूरे हो गए हैं।
हरभजन ने लिए थे 105 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट (128) लिए हैं। इस सूची में ब्रॉड के बाद हरभजन सिंह (105) और रविंद्र जडेजा हैं। दोनों ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 100 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर जडेजा की गेंदबाजी
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर 12 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18.28 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 विकेट चटकाया था। आज (8 अक्टूबर) से पहले तक जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर 26 वनडे में 41.62 की औसत से 27 विकेट लिए थे। 1 विकेट लेते ही उन्होंने विकेटों का शतक लगा दिया।
वनडे में जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा ने 8 फरवरी, 2009 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 186 वनडे खेले हैं। इस दौरान 126 पारियों में जडेजा ने 32.11 की औसत और 84.28 की स्ट्राइक रेट से 2,601 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 4.92 की इकॉनमी से 178 पारियों में 204 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 36.95 की रही है। वनडे में इस ऑलराउंडर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 विकेट है।