Page Loader
रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट, जानिए उनके शानदार आंकड़े 
रविंद्र जडेजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट, जानिए उनके शानदार आंकड़े 

Feb 06, 2025
05:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले भारत के 5वें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने पहले वनडे में अपना तीसरा विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने मैच में 9 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

दिग्गज

दिग्गजों की सूची में शामिल हुए जडेजा 

जडेजा ने अपने 600 विकेट 352वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पूरे किए हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2009 में खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए उनसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (953), रविचंद्रन अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (687) के नाम है। जडेजा भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह खिलाड़ी संन्यास ले चुका है।

रिकॉर्ड

ये रिकॉर्ड्स भी जडेजा ने किए अपने नाम 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जडेजा 6,000 से ज्यादा रन और 600 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी बने हैं। उनके अलावा कपिल, वसीम अकरम, शॉन पोलॉक, डेनियल विटोरी और शाकिब अल हसन ने ये कारनामा किया है। इसके अलावा जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उनके नाम अब 41 विकेट हैं। जडेजा ने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा है। एंडरसन के नाम 40 विकेट थे।

प्रारूप

सभी प्रारूप में भारत के लिए चमके हैं जडेजा  

जडेजा ने 80 टेस्ट की 118 पारियों में 34.74 की औसत से 3,370 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 24.14 की औसत से 323 विकेट लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 74 मैच में 54 विकेट थे। उनके बल्ले से 515 रन भी निकले थे। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 198 मैच में 2,756 रन और गेंदबाजी में 223 विकेट झटके हैं।

गेंदबाजी

मुकाबले में कैसी रही जडेजा की गेंदबाजी?

जडेजा ने जो रूट (19), जैकब बेथल (51) और आदिल राशिद (8) को अपना शिकार बनाया। उनकी गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाना बेहद मुश्किल हो रहा था। उनके अलावा अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 3 सफलता अर्जित की। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के ही कारण इंग्लैंड सिर्फ 47.4 ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हो गई। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को 1-1 सफलता मिली।