बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रविंद्र जडेजा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, पहले मैच के लिए होंगे उपलब्ध
रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) ने जडेजा को पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट घोषित किया है। नागपुर में 9 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम लगभग पांच दिन ट्रेनिंग करने वाली है और जडेजा इस दौरान बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते नजर आएंगे।
रणजी ट्रॉफी में जडेजा ने की थी दमदार वापसी
पिछले साल अगस्त के बाद से भारत के लिए नहीं खेले जडेजा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की कप्तानी की थी। तमिलनाडु के खिलाफ जडेजा ने दूसरी पारी में सात विकेट हासिल करते हुए दमदार अंदाज में वापसी की थी। 60 टेस्ट में 242 विकेट ले चुके जडेजा के पास इस फॉर्मेट में 250 विकेट पूरे करने का मौका होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर पटेल की मौजूदगी में उन्हें मौका मिलता है या नहीं।