
IPL 2025 के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रविंद्र जडेजा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से हो जाएगी।
आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी।
अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक बार फिर अपनी टीम के लिए उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। उन्होंने इस लीग में ज्यादातर क्रिकेट इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेला है।
इस बीच उन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें जडेजा बना सकते हैं।
बल्लेबाजी
IPL में अपने 3,000 रन पूरे करने के करीब हैं जडेजा
जडेजा ने अपने अब तक के IPL करियर में 184 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.40 की औसत और 129.78 की स्ट्राइक रेट से 2,959 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 62* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 8 पारियों में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं।
वह IPL लीग में अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं।
उपलब्धि
3,000 रन के साथ-साथ 150 विकेट वाले पहले खिलाड़ी
जडेजा IPL के इतिहास में 3,000 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 150+ विकेट वाले विश्व के पहले ऑलराउंडर बनने की कगार पर हैं।
इस अनुभवी खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 211 पारियों में 30.40 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट के साथ 160 विकेट चटकाए हैं।
जडेजा के पास लीग में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने का मौका होगा। बता दें कि पूर्व दिग्गज मलिंगा ने 122 पारियों में 170 विकेट लिए थे।
CSK
CSK से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं जडेजा
CSK से खेलते हुए जडेजा ने 159 पारियों में 28.02 की औसत और 7.56 की इकॉनमी रेट के साथ 133 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
वह फिलहाल इस टीम से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उनके पास इस मामले में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ने का अवसर होगा। बता दें कि ब्रावो ने 113 पारियों में 22.47 की औसत से 140 विकेट लिए थे।
सूची
CSK के लिए 2,000 रन पूरे कर लेंगे जडेजा
जडेजा ने CSK के लिए खेलते हुए 125 पारियों में 27.9 की औसत और 136.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,897 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
वह 103 रन और बनाते ही इस टीम के लिए अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे।
वह CSK की ओर से यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वह सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ की सूची में शामिल होंगे।