स्टीव स्मिथ को टेस्ट में सर्वाधिक बार क्लीन बोल्ड करने वाले गेंदबाज बने रविंद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के रूप में दो बड़े विकेट दिलाए हैं। जडेजा ने स्मिथ का विकेट क्लीन बोल्ड के रूप में लिया। टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा मौका है जब जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड किया है। इसके साथ ही वह टेस्ट में स्मिथ को सर्वाधिक बार क्लीन बोल्ड करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
टेस्ट में केवल 28 बार क्लीन बोल्ड हुए हैं स्मिथ
163 टेस्ट पारियां खेल चुके स्मिथ टेस्ट में केवल 28 बार क्लीन बोल्ड हुए हैं। जडेजा के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, भुवनेश्वर कुमार और रंगना हेराथ ने स्मिथ को दो-दो बार क्लीन बोल्ड किया है। टेस्ट में जडेजा के खिलाफ स्मिथ ने 564 गेंदों में केवल 190 रन बनाए हैं। स्मिथ ने इस दौरान 445 डॉट गेंदें खेली हैं। जडेजा कुल पांच बार उनका विकेट ले चुके हैं।