
भारत बनाम इंग्लैंड: रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर, सरफराज को मिला मौका
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भारतीय क्रिकेट टीम के केएल राहुल और रविंद्र जडेजा बाहर हो गए हैं, वहीं अनकैप्ड सरफराज खान और सौरभ कुमार को शामिल किया है।
इनके साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर को भी दूसरे टेस्ट के लिए टीम में जोड़ा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है।
बता दें कि 2 फरवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाना है।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट में अच्छा रहा था राहुल और जडेजा का प्रदर्शन
पहले टेस्ट में जडेजा ने 87 और 2 रन के स्कोर किए थे। पहली पारी में वह अपनी टीम से सर्वोच्च पारी खेलने वाले खिलाड़ी रहे थे।
इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान गेंदबाजी में जडेजा ने 88 रन देते हुए 3 सफलताएं भी हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 131 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे।
राहुल ने 86 और 22 रन के स्कोर किए थे।
टीम
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन खेल के दौरान जडेजा हैमस्ट्रिंग से परेशान दिखे थे, जबकि राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।
सरफराज
बेहतरीन रहे हैं सरफराज के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़े
सरफराज ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 161 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने पहले अनौपचारिक टेस्ट में 4 और 55 रन के स्कोर किए थे।
घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफराज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 45 मैच खेले हैं, जिसमें 69.85 की औसत से 3,912 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक आए हैं।
सौरभ
बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर हैं सौरभ कुमार
बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 5 विकेट हॉल (1/35 और 5/104) लिया था। बल्लेबाजी में उन्होंने इकलौती पारी में 77 रन बनाए थे।
घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश से खेलने वाले सौरभ ने 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 24.41 की औसत से 290 विकेट लिए हैं।
वह उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उन्होंने 2 शतकों की मदद से 2,061 रन बनाए हैं।