विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: रविंद्र जडेजा और बेन स्टोक्स के नाम है ये शानदार रिकॉर्ड
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हमेशा बढ़िया करने वाले जडेजा ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से भी अपना जलवा बिखेरा है। वह टूर्नामेंट में 1,000 या उससे अधिक रन बनाने और 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दो खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा के अलावा यह काम इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी किया है।
ऐसे रहे हैं जडेजा के आंकड़े
जडेजा ने टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 21 मैचों में 45.36 की शानदार औसत के साथ 1,134 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह 24.22 की औसत से 67 विकेट भी ले चुके हैं। जडेजा ने अपने करियर के 3 में से 2 टेस्ट शतक इसी टूर्नामेंट में लगाए हैं। स्टोक्स ने 35 मैचों में 39.06 की औसत के साथ 2,305 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 30.51 की औसत के साथ 64 विकेट ले चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें