
IPL 2020: रविचंद्रन अश्विन ने जारी के चेतावनी, अगले सीज़न में भी होगी मांकडिंग
क्या है खबर?
IPL के 13वें सीज़न की शुरुआत अगले साल 29 मार्च से होगी। IPL 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा।
IPL 2020 की नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को हो चुका है। इस लीग के अगले संस्करण के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है।
इसी बीच IPL 2019 में पहली बार मांकडिंग करने वाले अश्विन ने अगले साल के लिए भी बल्लेबाज़ों को सावधान रहने की चेतावनी दे दी है।
चेतावनी
सोशल मीडिया पर अश्विन ने जारी की चेतावनी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने आर अश्विन से पूछा कि IPL 2020 में किस बल्लेबाज़ को मांकडिंग रन आउट करेंगे?
इसके जवाब में अश्विन ने कहा कि जो बल्लेबाज़ भी क्रीज़ पार करेगा, वो मांकडिंग आउट होगा।
गौरतलब है कि पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले आर अश्विन ने IPL 2019 में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट किया था।
IPL के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज़ मांकडिंग आउट हुआ था।
मांकडिंग
इस तरह अश्विन ने बटलर को किया था मांकडिंग आउट
IPL 2019 में 25 मार्च को पंजाब और राजस्थान के बीच मैच में अश्विन जब गेंदबाज़ी करने जा रहे थे, तब नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े बटलर क्रीज़ से बाहर निकल गए, तभी अश्विन ने उन्हें बिना वार्निंग दिए रन आउट कर दिया।
क्रिकेट के नियमों के तहत बटलर आउट हुए, लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना गया था।
इस घटना पर काफी विवाद हुआ था। यहां तक कि BCCI भी इस घटना पर दो भागों में बंट गया था।
जानकारी
जानिए मांकडिंग पर क्या है ICC का नियम
ICC के क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर बल्लेबाज़, गेंदबाज़ के फॉलोथ्रू यानी उसके गेंद रिलीज़ करने से पहले ही क्रीज़ छोड़ देता है तो गेंदबाज़ उसे बिना चेतावनी दिए रन आउट कर सकता है। लेकिन खेल भावना के तहत एक चेतावनी दी जाती है।
घटनाएं
जानिए अंतर्राष्ट्रीय वनडे में कब-कब बल्लेबाज़ मांकड़ आउट हुए
अंतर्राष्ट्रीय वनडे में सबसे पहले 1974-75 में ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड के ब्रायन लकहर्स्ट को मांकड़ आउट किया था।
1992-93 में दीपक पटेल ने जिम्बाबवे के ग्रांट फ्लावर को और 1992-93 में ही कपिल देव ने साउथ अफ्रीका के पीटर कर्सटन को इसी तरह से आउट किया था।
इसके बाद 2014 में श्रीलंका के सचित्र सेनानायके ने जोस बटलर को मांकड़ आउट किया था। इस मैच में सेनानायके ने एक बार बटलर को चेतावनी भी दी थी।
घटनाएं
जानिए टेस्ट क्रिकेट में कब-कब बल्लेबाज़ मांकड़ हुए
सबसे पहले 1947-48 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में भारत के वीनू माकंड ने ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को मांकड़ आउट किया था।
उसके बाद 1968-1969 में वेस्ट इंडीज़ के चार्ली ग्रफिथ ने ऑस्ट्रेलिया के इयान रेडपाथ को आउट किया।
1977-78 में न्यूज़ीलैंड के इवेन चैटफील्ड ने इंग्लैंड के डैरेक रैनडेल और 1978-79 में ऑस्ट्रेलिया के ऐलेन हर्स्ट ने पाकिस्तान के सिकंदर बख्त को इसी तरह आउट किया था।