रविचंद्रन अश्विन बनाम नाथन लियोन: टेस्ट में किस गेंदबाज का रहा है बेहतर प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट से हो जाएगी। इस बार यह सीरीज 5 मैचों की खेली जाएगी। भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी उपयोगिता साबित करने का प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ मेजबान टीम से नाथन लियोन के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। ऐसे में इस सीरीज में 2 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए दोनों गेंदबाजों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लियोन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 32.40 की औसत के साथ 116 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विरुद्ध 22 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 28.36 की औसत से 114 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कैसा है अश्विन और लियोन का प्रदर्शन?
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 42.15 की औसत के साथ 39 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। लियोन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने घर पर 67 टेस्ट में 30.88 की औसत से 259 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 9 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
WTC 2023-25 में दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन
अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13 मैचों में 24.09 की औसत के साथ 62 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 5 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। लियोन ने WTC 2023-25 के अंतर्गत 9 मैचों में 21.79 की औसत के साथ 43 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह सिर्फ 1 बार 5 विकेट हॉल ले पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं लियोन
लियोन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गॉल टेस्ट से किया था। वह अब तक 129 टेस्ट मैचों में 30.28 की गेंदबाजी औसत के साथ 530 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज हैं। शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) ही उनसे आगे हैं।
भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 105 मुकाबले खेले हैं। इसकी 199 पारियों में 7/59 की औसत से 536 विकेट झटके हैं। उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय हैं।