रविचंद्रन अश्विन ने इस मामले में की एंडरसन और रबाडा की बराबरी, जानिए उनके आंकड़े
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतक बनाया। अनुभवी सलामी बल्लेबाज अपना शतक पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे थे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें 75 रन पर आउट कर दिया। ब्रैथवेट ने 235 गेंद का सामना किया और 5 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके साथ ही अश्विन अब उन्हें टेस्ट मैचों में 7 बार आउट कर चुके हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही ब्रैथवैट की साझेदारी?
जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने आई तो ब्रैथवैट पर काफी दबाव था, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बना दिए थे। ब्रैथवैट ने सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल (33) के साथ 71 रन जोड़े। साथी सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद उन्होंने किर्क मैकेंजी (32) के साथ 46 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान वेस्टइंडीज 100 रन के पार पहुंच गया। मैकेंजी के बाद उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड (20) के साथ उन्होंने 40 रन जोड़े।
अश्विन ने 7वीं बार किया ब्रैथवैट को आउट
इस सीरीज में ब्रैथवेट को अश्विन 3 बार आउट कर चुके हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अश्विन ने ही उन्हें पवेलियन भेजा था। अब तक 13 टेस्ट पारियों में अश्विन उन्हें 7 बार आउट कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान ने अश्विन के खिलाफ 21.42 की खराब औसत से सिर्फ 150 रन बनाए हैं। 4 बार अश्विन ने वेस्टइंडीज की धरती पर ब्रैथवैट को आउट किया है और 3 बार भारतीय सरजमीं पर पवेलियन की राह दिखाई है।
अश्विन ने की इन खिलाड़ियों की बराबरी
अश्विन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ियों ने भी ब्रैथवैट को 7-7 बार आउट किया है। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस सूची में अगले भारतीय हैं, जिन्होंने इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज को 4 बार आउट किया है। इंग्लैंड के मोईन अली ने ब्रैथवैट को 5 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है अश्विन का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 20.58 की उम्दा औसत के साथ 73 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/71 का रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 19.53 की शानदार औसत से 30 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।