Page Loader
78 टेस्ट मैचों के बाद अश्विन और हरभजन ने कैसा किया है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

78 टेस्ट मैचों के बाद अश्विन और हरभजन ने कैसा किया है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

May 22, 2021
11:17 pm

क्या है खबर?

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में खासी सफलता हासिल की है। वह टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी। दूसरी तरफ अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और कई कीर्तिमान बनाए हैं। दोनों स्पिन गेंदबाजों के 78 टेस्ट के बाद आंकड़ों की तुलना करते हैं।

करियर

शानदार रहा है अश्विन का टेस्ट करियर

अश्विन वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में भारतीयों में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 78 टेस्ट में 24.69 की शानदार गेंदबाजी औसत और 13/140 के बेस्ट मैच प्रदर्शन के साथ 409 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक 30 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ बल्ले से अश्विन ने पांच शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2,656 रन बनाए हैं।

तुलना

78 टेस्ट के बाद अश्विन ने लिए हैं ज्यादा विकेट

एक दशक से अधिक के अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान, हरभजन ने 400 से अधिक टेस्ट विकेट (417) लिए हैं। वह 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियोंं में से एक हैं। विशेष रूप से, हरभजन ने 78 टेस्ट के बाद 30.81 की औसत से 332 विकेट लिए थे। वहीं इतने मैचों के बाद अश्विन (409) के पास हरभजन की तुलना में 77 विकेट ज्यादा है।

आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल रहे हैं अश्विन और हरभजन

अश्विन और हरभजन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हरभजन ने 78 टेस्ट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28.82 की औसत से 79 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने सात फाइव विकेट हॉल भी लिए थे। दूसरी तरफ अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31.48 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। इनमें से 39 विकेट ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर लिए गए हैं।

रिकॉर्ड

हरभजन और अश्विन ने साझा किया ये रिकॉर्ड

2000/01 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट की मनोदशा में बदलाव आ गया था। हरभजन 32 विकेट लेकर उस सीरीज के नायक बने थे, जिसमें एक ऐतिहासिक हैट्रिक भी शामिल थी। करीब दो दशक बाद अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चकमा देकर हरभजन के कारनामे की बराबरी की। उन्होंने 32 विकेट लिए और भारत ने इंग्लैंड को घर में 2-1 से हराया था।

आंकड़े

विदेशों में भी सफल रहे हैं  हरभजन और अश्विन

स्पिन गेंदबाजों का प्रभाव आमतौर पर उपमहाद्वीप के बाहर कम हो जाता है। हालांकि, अश्विन और हरभजन ने विदेशों में भी खासी सफलता हासिल की है। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन ने विदेशी जमीं पर 35 टेस्ट में 10/153 के बेस्ट मैच प्रदर्शन के साथ 116 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ अश्विन ने विदेशों में अब तक 31 टेस्ट मैचों में 123 विकेट ले लिए हैं।

प्रदर्शन

जीते गए मैचों में अश्विन और हरभजन का प्रदर्शन

हरभजन और अश्विन दोनों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से कई जीत में योगदान दिया है। हरभजन द्वारा खेले गए 31 टेस्ट में भारत को जीत मिली है, जिसमें उन्होंने 20.88 की औसत से 171 विकेट लिए हैं। उन्होंने इन मैचों में कुल 13 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वहीं अश्विन द्वारा खेले गए 46 टेस्ट में भारत जीता है, जिसमें उन्होंने 19.41 की औसत से 288 विकेट लिए हैं।