भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविचंद्रन अश्विन कर सकते हैं शेन वॉर्न के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 14 विकेट हासिल किए हैं। वह शेन वॉर्न के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। अश्विन ने भारत द्वारा जीते हुए मैचों में 26 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। यदि वह एक और बार ऐसा करके भारत को जिताते हैं तो वॉर्न (27) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक जीते हुए मैचों में फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बनेंगे।
वॉर्न के एक और रिकॉर्ड पर रहेगी अश्विन की निगाह
अश्विन ने टेस्ट में भारत द्वारा जीते मैचों में 6 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। अश्विन एक और बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेकर अगर भारत को जिताते हैं तो वॉर्न के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वॉर्न ने 7 बार जीते हुए मैचों में यह कारनामा किया है। अश्विन के पास वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक बार ऐसा करने वाला गेंदबाज बनने का मौका है।